About Us

1. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, छिन्दवाड़ा का कार्यक्षेत्र:-
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, छिन्दवाड़ा का कार्यक्षेत्र संपूर्ण छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिला है यह जिला सतपुड़ा की पहाड़ियों तथा पचमढ़ी की वादियों में बसा है जिले की सीमा एक तरफ महाराष्ट्र से लगी है। जिले में 1903 ग्राम तथा 13 विकास खण्ड एवं 12 तहसीलें हैं। जिले में कृषक परिवारों की संख्या 396390 है। छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में सिंचित क्षेत्रफल 161992 हेक्टेयर है।

2. बैंक की रूपरेखा:-

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, छिन्दवाड़ा (म.प्र.) की स्थापना दि. 31.12.1913 को हुई थी। वर्तमान में बैंक के प्रधान कार्यालय एवं कुल 26 शाखाओं से संबद्ध 146 प्राथमिक कृषि सहकारी साख सहकारी संस्थाऐं कार्यरत हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, छिन्दवाड़ा का पंजीयन क्रमांक मुख्यालय 01 दिनांक 31.12.1913 है तथा बैंकिंग रेग्युलेशन अधिनियम 1949 (सहकारी समितियों पर लागू) के अंतर्गत समस्त बैंकिंग व्यवहार करने हेतु अधिकृत है।

3. मुख्य उद्धेश्य:-

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, छिन्दवाड़ा की स्थापना मुख्य रूप से सहकारिता के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए सुदूर ग्रामीण अंचलों में बसे ग्रामीणों को, कृषकों को लगने वाली आवश्यक खाद, बीज, नगद एवं फसल बीमा तथा अन्य बैंकिंग सुविधाऐं उपलब्ध कराने की दृष्टि से की गयी है। यह सर्वविदित है कि व्यवसायिक बैंकों की सेवाऐं ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से यह बैंक अपनी सेवाऐं अच्छी तरह से उपलब्ध करा रही है।